Haryana News: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल की जो पार्टी है, वो झूठ के आधार पर पैदा हुई है. अन्ना हजारे जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया था, उस आंदोलन के एजेंडे में कहीं ये तय नहीं था की कोई  राजनीति पार्टी बनाई जाए. लेकिन आंदोलन की आड़ लेकर अन्ना हजारे जी से झूठ बोलकर उन्होंने आप पार्टी का गठन किया. इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि आज भी उनके दो मंत्री जेल में हैं. जिस पार्टी का जन्म ही झूठ से हुआ है उसको देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.


'...इन्होंने 2-2 रुपये के चेक दिए'


इतना ही नहीं, MSP को लेकर बोलते हुए विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. गृह मंत्री विज ने कहा, 'सुरजेवाला को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. किसानों को MSP दिलाना अच्छी बात है, लेकिन सुरजेवाला को बोलने का अधिकार नहीं है. जब इनका राज था, तब ये दो-दो रुपए के चेक दिया करते थे. हमने 281 करोड़ रुपए दिए. किसानों के लिए हम पूरी तरह चिंता करते हैं. सूरजमुखी के बीज का जो मामला है उसे भी जल्दी निपटा लिया जायेगा. हल कर लिया जायेगा.'



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दी सलाह


इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर भी बयान देने से नहीं चूके. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'उदयभान जी पहले अपनी पार्टी की अच्छी तरह से जांच कराएं. इनके ऊपर केस चल रहे हैं. प्रदेश में भी चल रहे हैं और देश में भी चल रहे हैं. इन्होंने 2G स्कैम किया, कॉमनवेल्थ घोटाला किया, सैनिकों की विधवाओं के लिए जो मकान थे उसमें घोटाला किया. घोटाले ही घोटाले हैं और प्रदेश में भी हुड्डा जी के खिलाफ जांच चल रही है. पहले अपने कपड़े साफ करो फिर दूसरी को कहो.'


पूर्व मुख्यमंत्री को भी दिया जवाब


हरियाणा की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के बयान, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार को पोर्टल से चलने वाली सरकार बताया, पर भी विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हुड्डा जी ने दस साल राज किया और दस साल में ये प्रदेश की एक भी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पाए. हमारे मुख्यमंत्री प्रयास तो कर रहे हैं. उन्होंने एक ही प्लेटफार्म पर सबका डाटा उपलब्ध कराया. इसके अच्छे लाभ भी मिल रहे हैं और आने वाले समय में और भी मिलेंगे.'


ये भी पढ़ें:- क्या हरियाणा में बीजेपी को मिल गया जेजेपी का ‘आप्शन’? गठबंधन टूटने पर भी बनी रहेगी सरकार!