Hockey Player Sharmila Godara House Theft: हरियाणा के हिसार शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में आए दिन घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं और इसी बीच इस बार चोरों का शिकार भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी और ओलंपियन शर्मिला गोदारा का परिवार हुआ है. चोरों ने सुबह 3 बजे के करीब अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के वक्त परिवार घर में ही सो रहा था लेकिन किसी को भी पता नहीं चला कि घर में चोरी हो रही है.


इस चोरी की घटना को लेकर शर्मिला गोदारा के भाई मान सिंह ने बताया कि उनके चाचा के घर से भी करीब डेढ़ लाख रुपए कैश और चाची व दादी के सभी जेवरात भी चोर अपने साथ ले गए है. जब चाचा ने सुबह 5:00 बजे हमें फोन किया तब पता चला कि चोरी हो चुकी है उसके बाद पुलिस टीम बुलाई और एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट आदि की जांच की है. हम सब घर पर सो रहे थे किसी को पता नहीं लगा, हमें पता नहीं लगा कुछ भी ऐसा लगा कि कोई दवाई सुंघाई गई है. चोरों ने पीछे के गेट का और संदूक के ताले तोड़े हैं.


Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली धमकियों पर एडीजीपी ने कहा- गैंगेस्टरों को निष्प्रभावी बनाएंगे


वहीं अपने घर में हुई चोरी को लेकर हॉकी खिलाड़ी शर्मिला गोदारा ने कहा कि मेरे घर से करीब 2 लाख कैश प्राइज जो उन्हें मिला था और 8 से 9 तोले सोना चोरी हुआ है. इसके साथ उनके बैग से एक सोने की रिंग भी चोरी की गई है और उनके मेडल या कोई सामान गायब नहीं हुआ लेकिन घरवालों के आभूषण सब चोर ले गए हैं. मैं और मेरा परिवार घर में ही सो रहे थे लेकिन किसी को कोई पता नहीं चला हमें लगता है कि कोई दवाई सुंघाई गई थी या फिर कूलर के आगे कोई स्प्रे किया गया हो.


Gurugram Crime News: गुरुग्राम में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज