Holi Roadways Buses: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम को महानगर भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर दूसरे राज्यों से आए प्रवासी कंपनियों में काम कर रहे हैं. इसी को देखते हुए गुरुग्राम रोडवेज डिपो ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. किसी यात्री को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए होली पर दूर दराज के राज्यों और जिलों के लिए एक्स्ट्रा बसें चलाने का फैसला लिया गया है. 



होली के त्योहार पर सभी लोग अपने घर गांव जाते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना चलने की वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. कई बार जहां पर प्रवासी काम करते हैं वह कंपनी होली से पहले छुट्टी नहीं करती है. होली के दिन ही छुट्टी करती है, इसलिए प्रवासी कर्मचारी अपने घर नहीं पहुंच पाए क्योंकि उस दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहता है. 


प्रवासी कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही है बस
इस बार गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज की तरफ से बहुत अच्छी पहल की जा रही है, जिसमें प्रवासी कर्मचारियों के लिए बस में चलाई जा रही है. इसमें जिस रूट पर बसें चल रही है वह तो चलेगा ही लेकिन इसके अलावा अन्य रूटों पर एक्स्ट्रा बसें चलाने का भी गुरुग्राम डिपो ने निर्णय लिया है. हरियाणा रोडवेज की इस सुविधा से हर प्रवासी समय से अपने घर और गांव पहुंच पाएगा. 


त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है फैसला
गुरुग्राम रोडवेज डिपो प्रबंधन ने इसको लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लंबे रूटों के साथ ही दूसरे जिलों में आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डिपो स्तर पर यह निर्णय लिया गया है. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने पर बस चलाने की मांग की जाएगी, उसी रूट पर रोडवेज बस को भेजा जाएगा. हालांकि इस दौरान किसी नए रूट पर रोडवेज बस नहीं चलाई जाएगी. 


होली पर ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियां की कैंसिल
गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत ने बताया कि होली के त्योहार पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.  इसके लिए सभी बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा जिस रूट पर बस की मांग करेंगे उस रूट पर बस लगाई जाएगी. इसके अलावा जिन लोकल रुट पर बसें चल रही है उन रूटों पर एक्स्ट्रा बसें भी लगाई जाएगी, ताकि किसी भी यात्री को होली के त्योहार पर कोई समस्या ना हो. 


इन जिलों के लिए चलाई जाएंगी बसें 
गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत ने बताया कि होली के त्योहार पर अपने घरों पर जाने वाले यात्रियों के लिए शनिवार और रविवार को अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. होली पर रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द की गई है, ताकि बसों के संचालन में कोई बाधा ना आए. लोकल स्तर पर यात्रियों को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए गुरुग्राम डिपो से रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद, फतेहाबाद, चंडीगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, पंचकूला आदि जिलों में यात्रियों की सुविधा के लिए बसें चलाई जाएगी. 


यूपी के इन जिलों के लिए भी चलेंगे बसें
गुरुग्राम डिपो के मुख्य निरीक्षक (सीआई) राजबीर सिंह ने बताया कि गुरुग्राम से आगरा, मथुरा, हरिद्वार, जयपुर आदि रूटों पर भी यात्रियों की संख्या काफी होती है. ऐसे में अगर इन रूटों पर अतिरिक्त बस चलाने की मांग की जाती है तो यात्रियों की सुविधा के लिए बस भेजी जाएगी. हालांकि इसके लिए लगभग 30 सवारी होनी चाहिए.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: पीएफए अफसर का एल्विश यादव पर धमकी देने का आरोप, HC ने चार सप्ताह के अंदर पुलिस ने मांगी रिपोर्ट