Parkash Singh Badal Antim Ardas: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, नया रूट प्लान जारी
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज अंतिम अरदास कार्यक्रम है. उनके अंतिम अरदास कार्यक्रम में गृह-मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यातायात मंत्री नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं.
Punjab News: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम अरदास का कार्यक्रम आज उनके पैतृक गांव बादल में किया जाएगा. बादल गांव माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में आयोजित होने वाले अंतिम अरदास में देश की जानी मानी हस्तियों के अलावा भारत के गृह-मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यातायात मंत्री नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में 25 अप्रैल को निधन हो गया था. 75 साल के राजनीतिक सफर में 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल की आज अंतिम अरदास है.
60 एकड़ में की गई पार्किंग की व्यवस्था
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम अरदास का कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने वाले है. कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता गांव बादल पहुंचने वाले है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पार्किंग के लिए 60 एकड़ जगह की व्यवस्था की है.
नया रूट प्लान किया गया जारी
जिला प्रशासन श्री मुक्तसर साहिब द्वारा अंतिम अरदास को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने 4 मई को इसी रूट प्लान के अनुसार सड़कों पर यातायात की सलाह दी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि रूट प्लान के अनुसार बठिंडा की तरफ से आने वाले लोगों के लिए बादल गांव से पहले बाई और दाई तरफ खाली पड़े खेतों (60 एकड़) में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां सार्वजनिक लंगर के साथ-साथ वाहन खड़े किए जा सकते हैं.
इसी तरह लंबी, खिओवाली व माहिना साइड से आने वाले वाहन राजकीय पशु चिकित्सालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम से गुजरते हुए माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल के पिछले हिस्से में पहुंच जाते हैं और अपने वाहनों को मुख्य द्वार से होते हुए मिठारी रोड पर पार्किंग में खड़ा कर देते हैं. लंगर क्षेत्र के बगल में पंडाल तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा सिंघेवाला की ओर से आने वाले वाहन मीठाड़ी रोड पार्किंग तक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price in Gurugram: सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, गुरुग्राम में अब 1 लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए