Haryana News: हरियाणा और पंजाब को बीते कुछ समय से पाकिस्तान के आतंकी संगठन टारगेट कर रहे है. आतंकियों के स्लीपर सेल नशा और घातक हथियारों को दोनो ही राज्यों में तस्करी के माध्यम से भेज रहे है. बीते 2-3 सालों में अंबाला में भी कई बार विस्फोटक सामग्री मिल चुकी है. पंजाब में तो स्थानीय गैंगस्टरों की भूमिका भी इन कामों में शामिल रही है. ऐसे पर आंतकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की है.
अंबाला में मिले थे 4 हैंड ग्रेनेड
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, इंटेलिजेंस ब्यूरो और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें एक समन्वय के साथ काम करने की रणनीति बनाई. आपको बता दें कि हाल ही में अंबाला के सोंतली गांव से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे. जिसे पुलिस ने निष्क्रिय करवाया था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री विज ने पुलिस की रूटीन बैठक में इस मुंद्दे को शामिल करवाया.
लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों ने लिया फैसला
आपको बता दें कि गृह मंत्री विज के अलावा इस बैठक में केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ पंजाब से भी लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े फैसले लेने वाले अधिकारी आए हुए थे. बैठक में आंतकी संगठनों द्वारा पंजाब हरियाणा को टारगेट करने कर जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में आतंकी सरगनाओं से पंजाब के गैंगस्टरों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए बातचीत की गई. विज ने कहा कि लगातार बढ़ रहे आंतकवाद के प्रभाव को जड़ से उखाड़ने के लिये संयुक्त रूप से एजेंसियों अब बनाई रणनीति पर काम करेंगी.
कैसे इन घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है इसके लिए भी प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने संभावनाओं पर मंथन कि पंजाब व हरियाणा में आतंकी नेटवर्क तैयार करने की फिराक में बैठे आइएसआइ के मनसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें पनपने ही नहीं दिया जाए.
यह भी पढ़ें: Punjab: बैठक के बाद रेवेन्यू अफसरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, इस बात की चेतावनी दी