Haryana: रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री विज का सख्त एक्शन, DSP को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला
Ambala News: अंबाला के जनता दरबार में गृह मंत्री विज ने लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं करनाल पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा विज ने कहा कि जनता की शिकायतों पर सुनवाई ठीक से करें ताकि उनतक मामला ना आए.
Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक पूर्व सैनिक की शिकायत के बाद शनिवार को करनाल के घरौंदा में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) को निलंबित करने का आदेश दिया.. विज ने यहां अपने ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम में घरौंदा के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया. पूर्व सैनिक को झूठे मामले में फंसाने के आरोप में डीएसपी के खिलाफ शिकायत दी गई है.
लापहरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई
गृह मंत्री विज के जनता दरबार में पहुंचे पूर्व सैनिक ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले जनता दरबार में डीएसपी के खिलाफ अपनी शिकायत रखी थी और विज ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. करनाल पुलिस की जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए हैं. विज ने कहा कि उन्हें करनाल पुलिस विभाग के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं. मंत्री ने कहा, ‘‘अगर किसी भी मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, तो दोषी पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश
विज के जनता दरबार में करनाल जिले से कई मामले सामने आए. जिसको लेकर मंत्री खफा दिखाई दिए और करनाल पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों पर सुनवाई ठीक से करने चाहिए ताकि उन तक मामले ना पहुंच पाए.
महिला कॉन्स्टेबल भी शिकायत लेकर पहुंची
वहीं पानीपत से एक महिला कॉन्स्टेबल भी गृह मंत्री विज के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंची. कॉन्स्टेबल ने कहा कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया है और ससुराल पक्ष भी उसे नहीं रख रहा है. महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसका पति भी पुलिस विभाग में सिपाही है. लेकिन बीते एक साल से वो ड्यूटी पर भी नहीं आया है. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों से सिपाही के संबंध में जानकारी मांगी तो पाया कि वो एक साल से फरार है. मंत्री ने सिपाही को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया.