Haryana Politics: ‘एक अदना सा नेता विदेश जाकर PM मोदी को अपमानित करता है’ अनिल विज राहुल गांधी पर साधा निशाना
Ambala News: गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें अदना से नेता बताया है. इससे पहले विज राहुल गांधी को 'अडानिया फीवर' से ग्रसित बताया था.
Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है. विज ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है. ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए.
राहुल गांधी को बताया 'अडानिया फीवर' से ग्रसित
गृह मंत्री अनिल विज इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला कर चुके है. कांग्रेस द्वारा अडानी का विरोध करने पर उन्होंने राहुल गांधी को 'अडानिया फीवर' से ग्रसित बताया था. उन्होंने कहा था कि 'राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है? सारा दिन अडानी-अडानी करते हैं, इनको तो अडानिया फीवर हो गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी लंदन दौरे वाले अपने बयानों के लिए माफी ना मांगे तो भारत के देशभक्तों को कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का बहिष्कार कर देना चाहिए.
विज ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. जिसको लेकर विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि 70 साल में इन्होंने कश्मीर पर ध्यान क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि कश्मीर को क्या चाहिए, कश्मीर को विकास चाहिए और बीजेपी विकास कर रही है, इसमें थोड़ी बहुत टूट-फूट तो होती है. विज ने कहा कि कश्मीर की तरफ ध्यान दिया होता, कश्मीर में रोजगार दिया होता तो कश्मीर के युवा हथियार न उठाते. हमारी सरकार काम कर रही है तो तो अच्छा ये है कि राहुल गांधी बयानबाजी करने के बजाय कामों को देखें.