Haryana News: खुद को डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम की मुंहबोली बेटी बताने वाली हनीप्रीत एक नए विवाद में फंसती दिखाई दे रही है. हनीप्रीत की तरफ से डेरे में बनवाए जा रहे घर को लेकर ये विवाद खड़ा हुआ है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निवासी संजय झा ने हनीप्रीत के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा में राम रहीम की रिहायश को गिराकर वहां कलश के आकार की नई इमारत बनवा रही है, जिसमें वो खुद रहने वाली है.
‘हनीप्रीत बनवा रही कलश के आकार की इमारत’
इमारत को कलश का आकार देने की वजह से मामला होईकोर्ट में पहुंचा है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महावीर एनक्लेव के रहने वाले 50 वर्षीय संजय झा द्वारा दायर की गई अपनी याचिका में कहा गया है कि कलश के आकार की इमारत बनाना हिन्दू भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. याचिका में कहा गया है कि कलश को सभी देवी-देवताओं का रूहानी निवास भी माना जाता है.
‘कलश का आकार पवित्रता का प्रतीक’
संजय झा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि कलश का आकार पवित्रता का प्रतीक भी होता है. राम रहीम यौन शोषण और हत्या का आरोपी है ऐसे में उसके डेरे में इमारत को कलश का आकार दिया जाना उचित नहीं है. इसके साथ ही याचिका में इमारत में बदलाव को सबूत खत्म करना भी करार दिया है. इसके साथ पुरानी इमारत को अगस्त 2017 की पंचकूला हिंसा की साजिश रचने वालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर का हिस्सा भी बताया गया है. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि डेरा सच्चा सौदा के ट्रस्ट बोर्ड की चेयरमैन हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा कलशनुमा इमारत का निर्माण अपनी रिहायश के लिए करवा रही है. याचिकाकर्त्ता ने हनीप्रीत द्वारा बनवाई जा रही कलश के आकार की इमारत का निर्माण रोकने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: राष्ट्रपति शासन की चेतावनी पर AAP ने की राज्यपाल की आलोचना, कहा- 'मणिपुर और हरियाणा में...'