Amritsar Hookah Bar: अमृतसर पुलिस की देर रात डिस्को में रेड, 5 हुक्के समेत फ्लेवर्ड तंबाकू किए जब्त, रेस्टोरेंट मालिक भी गिरफ्तार
Amritsar News: अमृतसर पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए डिस्को की आड़ में चल रहे हुक्का बार से 5 हुक्के बरामद किए है, वहीं 10 फ्लेवर्ड तंबाकू के बॉक्स भी जब्त किए है.
![Amritsar Hookah Bar: अमृतसर पुलिस की देर रात डिस्को में रेड, 5 हुक्के समेत फ्लेवर्ड तंबाकू किए जब्त, रेस्टोरेंट मालिक भी गिरफ्तार hookah bar was running under the cover of disco, police arrested restaurant owner Amritsar Hookah Bar: अमृतसर पुलिस की देर रात डिस्को में रेड, 5 हुक्के समेत फ्लेवर्ड तंबाकू किए जब्त, रेस्टोरेंट मालिक भी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/2efba2eb75b7821fb3cf212059763a651683353473871743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार रात को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डिस्को की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने देर रात रेड मारी. पुलिस ने डिस्को के मालिक को गिरफ्तार किया है. वहीं डिस्को के अंदर बैठे ग्राहक शोर सुनकर भाग निकले. कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ कुछ वीडियोज भी लगे है, जिसमें युवा शराब को उड़ाते दिख रहे है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस समय डिस्को में रेड मारी उस समय वहां 5 हुक्के जल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
फ्लेवर्ड तंबाकू और हुक्के बरामद
ACP नॉर्थ वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस हुक्का बार से मालिक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम नितीश है जो बी.के. दत्त गेट का रहने वाला है. नितीश ब्लाइंड टाइगर नाम से रेस्टोरेंट चलाता है. पुलिस को रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार की जानकारी मिली थी जिसके बाद एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ थाना रणजीत एवेन्यू में मामला दर्ज कर लिया है. जिस समय पुलिस ने रेड मारी उस समय रेस्टोरेंट में 5 हुक्के जल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने ठंडा कर जब्त कर लिया, साथ ही रेड के दौरान 10 फ्लेवर्ड तंबाकू के बॉक्स भी बरामद हुए है. रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ सेक्शन 21 व 24 के अंतर्गत द सिगरेट एंड अदर टोबैको (तंबाकू) प्रोडक्ट एक्ट के अंतर्गत माला दर्ज किया गया है.
पहले भी पकड़ा गया था एक हुक्का बार
आपको बता दें कि अमृतसर में ही करीब 3 महीने पहले पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने रेस्टोरेंट से 5 हुक्के भी बरामद किए थे. रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में फ्लेवर्ड तंबाकू भी बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: भाजपा में सेंध लगाने की तैयारी, दिल्ली के सीएम आज जालंधर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)