Punjab News: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बाहर बदमाशों की गुंडागर्दी, हथियार और बंदूक से छात्रों पर हमला, 1 की मौत
Phagwara News: फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी के बाहर बदमाशों का आतंक देखने को मिला. 15 की संख्या में हथियारों से लैंस होकर आए बदमाशों की हमले से एक छात्र की मौत हो गई और 2 घायल हो गए.
![Punjab News: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बाहर बदमाशों की गुंडागर्दी, हथियार और बंदूक से छात्रों पर हमला, 1 की मौत Hooliganism by miscreants outside Lovely Professional University, attack on students with weapons and guns, 1 dead Punjab News: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बाहर बदमाशों की गुंडागर्दी, हथियार और बंदूक से छात्रों पर हमला, 1 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/45af65b622a43172cd3e483479e8d7e71694243802876743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जहां देर रात लोहगेट पर खड़े युवकों पर करीब 15 हथियार बंद अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. अराजक तत्वों के हाथों में तेजधार हथियार और पिस्तौल थी. बदमाशों ने वहां फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान एक युवक जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी संगरूर के रूप में हुई है उसकी मौत हो गई है. जबकि हमले में दो युवक घायल हो गए हैं.
बाइकों पर सवार थे अराजक तत्व
लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी के बाहर हमले में घायल अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि वह और उसका भाई हरप्रीत को छोड़ने के लिए दूसरे होस्टल में जा रहे थ. वह लोहगेट के पास खड़े थे. इतने में बाइकों पर करीब 15 युवक सवार होकर आए. सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे. कुछ के पास पिस्तौल थे. उन्होंने आते ही हम पर हमला कर दिया. इस हमले में घायल हरप्रीत को जालंधर के एक निजी अस्पताल में ले जाता गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई. अर्जुन का कहना है कि बदमाशों ने उसके भाई हरप्रीत के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. वो जूस बार में काम करता था. फिलहाल इस मामले मे पुलिस से बातचीत नहीं हो पाई है.
पटियाला में देखने को मिला था ऐसा मामला
इसी साल के फरवरी माह में पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी का ऐसा ही मामला देखने को मिला था. जहां एक बीटेक के छात्र की तेजधार हथियार हमला कर हत्या कर दी गई थी. मृतक छात्र नवजोत सिंह संगतपुरा गांव का रहने वाला था. घटना को लेकर छात्रों को कहना था कि मृतक छात्र के गुटों में रात 12 बजे के करीब मारपीट हुई थी. इंजीनियरिंग के छात्र नवजोत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)