Punjab Elections 2022: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई. विधानसभा चुनाव में होशियारपुर (Hoshiarpur) में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है. चुनाव आयोग ने बताया है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है.


एक आधिकारिक बयान में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी अपनीत रियाइत के हवाले से कहा गया है कि इनमें से जिओ नाम की एक महिला की उम्र 106 साल है. उन्होंने नंदन गांव में अपना वोट डाला, जबकि दूसरी महिला शकुंतला देवी 102 वर्ष की हैं. उन्होंने एक स्थानीय बैंक कॉलोनी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


2017 के पंजाब विधानसभा में 78 फीसदी मतदान हुआ था. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान भारी गिवारट आई है. चुनाव आयोग ने बताया है कि 117 सीटों पर 70 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि फाइनल वोटिंग परसेंट को लेकर नया अपडेट जारी किया जा सकता है.


ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत


राज्य प्रशासन द्वारा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. राज्य में 14,684 स्थानों पर कुल 24,689 मतदान केंद्र और 51 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2,013 को संवेदनशील और 2,952 संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया.


पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल के अलावा संयुक्त समाज मोर्चा और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो चुकी है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Punjab Election 2022: 2017 की तुलना में पंजाब में कम हुआ मतदान, चुनाव आयोग की ओर से जारी हो सकता है नया अपडेट