Punjab Police News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को डकैतों के एक अंतरजनपदीय गिरोह का फर्दाफाश किया और उनके छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया तब वे किसी अपराध की साचिश रच रहे थे. पुलिस ने बताया कि उनमें गिरोह का सरगना कुलवंत सिंह उर्फ गोपा भी शामिल है.


ईंट भट्टे पर गिरोह लूट की साजिश रच रहा था
पूरे मामले को के बारे में होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने बताया कि गढशंकर पुलिस को सूचना मिली कि चाक फल्लू गांव में एक वीरान ईंट भट्टे में गिरोह के सदस्य किसी कपड़े की दुकान और राहगीरों को लूटने की साचिश रह रहे हैं. इसका इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. 


Hisar News: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक किसान की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, राख को लेकर हुआ विवाद


पुलिस ने FIR दर्ज की
पुलिस अधीक्षक सरताज चहल के अनुसार तब पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद भी किए. पुलिस ने उनके पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, सात कारतूस, सहित तीन धारदार हथियार भी जब्त किए हैं. यह कार चार दिन पहले लुधियाना से गिरोह के सदस्यों ने किसी से छीन ली थी. आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून से संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है.


Petrol-Diesel Price Today: आज के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है एक लीटर तेल की कीमत