(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hoshiarpur Road Accident: होशियारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद जिंदा जलने से कार सवार 4 लोगों की मौत
Hoshiarpur Road Accident News: पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिससे कार ने तुरन्त आग पकड़ ली. वहीं कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया गया.
बता दें कि होशियारपुर में दसूहा के ऊंची बस्सी गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक की टक्कर के बाद जैसे ही कार ने आग पकड़ी तो कार में मौजूद लोगों ने दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन वो दरवाजे को नहीं खोल पाए. जिसकी वजह से वो कार में जिंदा जल गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को लेकर दसूहा थाने के एसएचओ हर प्रेम सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तब तक कार सवार 5 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद दो घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है. एसएचओ ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे है कि हादसा कैसे हुआ.
अभी नहीं हो पाई मृतकों की पहचान
सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. गाड़ी का नंबर जालंधर का है तो इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक जालंधर के हो सकते है. कार की डीटेल के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: शीतलहर के साथ कोहरे का कहर, अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट