Haryana: मदद की गुहार लगाता रहा पति, किसी ने एक न सुनी, अस्पताल के बाहर सब्जी की गाड़ी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Ambala News: हरियाणा के अंबाला में कड़कड़ाती ठंड में महिला ने अस्पताल के बाहर सब्जी की गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया. इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दिए है.
Haryana News: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले में सरकारी अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, एक महिला ने सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अस्पताल के गेट के बाहर ही सब्जी की एक गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया. महिला का पति बार-बार डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन डॉक्टरों ने मदद की गुहार पर ध्यान ही नहीं दिया.
‘कोई स्ट्रेचर तक लाने को नहीं हुआ तैयार’
पंजाब के दप्पर शहर का रहने वाला शख्स पत्नी को अस्पताल के अंदर पहुंचाने के लिए दर-दर भटकता रहा, लेकिन कोई एक स्ट्रेचर तक लाने तक के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार महिला ने अस्पताल के गेट के पास ही कड़कड़ाती ठंड में सब्जी वाली गाड़ी पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. घटना के बाद महिला के पति का कहना है कि ठंड के बीच बच्चे और मां की रक्षा भगवान ने ही की है. उन्हीं ने उन्हें बचाया है वो पहले डॉक्टरों को भगवान मानते थे, लेकिन इस घटना के बाद उनका डॉक्टरों को भगवान मानने से विश्वास उठ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिए जांच के आदेश
महिला की डिलीवरी अस्पताल के गेट के बाहर होने की खबर जैसे ही अस्पताल प्रशासन को मिली, वहां अफरा-तफरी मच गई. बच्चे को मां सहित वार्ड में लाया गया. वहीं मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.
अनिल विज ने कहा कि सरकार की तरफ से एम्बुलेंस और मुफ्त डिलीवरी की सेवा दी गई है. इसलिए उन्हें सूचित किया गया था या नहीं हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी. अगर मामले में कहीं भी कोई लापरवाही हुई है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab: 'मैं सिद्धू से बात करूंगा, जो अनुशासन तोड़ेगा उसके...’, रैलियों पर आपत्ति के बाद बोले पंजाब कांग्रेस प्रभारी