Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न कैसे मनाएगा हरियाणा? अब तक क्या-क्या हो चुकी है तैयारियां
Ram Mandir Pran Pratishtha: हरियाणा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मनाने की खास तैयारियां की जा रही है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में भी विशेष निर्देश दिए गए है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अब पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है. जिसको लेकर देशभर में उत्साह दिखाई दे रहा है. हरियाणा में भी इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. शिक्षा विभाग की तरफ से रामायण पाठ कराए जाने को लेकर ऑर्डर जारी किया गया है. इसके साथ स्कूलों में इस दिन विशेष सफाई अभियान भी चलाने के लिए आदेश दिए गए है.
प्रदेश के मंदिरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा का LIVE टेलीकास्ट
इसके साथ ही प्रदेशभर के हजारों मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी मंदिर ट्रस्टों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं और विश्व हिंदू परिषद को सौंपी गई है. कुरुक्षेत्र, सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक और पानीपत प्रदेश के कई जिलों में सुंदर कांड का पाठ और राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. 22 जनवरी को प्रदेशभर के मंदिरों में सजावट के साथ-साथ भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे. कुछ मंदिरों में सफाई कार्य चल रहा है. प्रदेश के 70 लाख परिवारों में अक्षत वितरण का कार्य पूरा हो चुका है. हरियाणा सरकार 22 जनवरी को ड्राई डे पहले ही घोषित कर चुकी है.
प्रदेश के 7 जिलों में अलर्ट
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के 7 जिलों में पुलिस को अलर्ट किया गया है. नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, जींद, झज्जर और यमुनानगर में पुलिस की सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से 22 जनवरी को यूपी की यात्रा ना करने की सलाह दी गई है. कई जिलों में हिंसा केसों से जुड़े उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी खास नजर बनाए हुए है. नूंह, तावडू और पुन्हाना के मंदिरों और मस्जिदों पर खास नजर रखी जा रही है.