Lok Sabha Elections 2024: बिप्लब देब के इस बयान से हरियाणा की सियासत में भूचाल! JJP-BJP गठबंधन पर फिर उठने लगे सवाल
Lok Sabha ELections: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी एक तरफ जहां गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात कहती है. वहीं दूसरी तरफ दोनों ही पार्टियां अकेले-अकेले बड़े जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है.
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब के एक बयान से सियासी तूफान खड़ा होता नजर आ रहा है. एक तरह जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गठबंधन में चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरह बिप्लब कुमार देब हरियाणा में सभी 10 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने और जीत दर्ज करने की बातें कर रहे हैं.
2014 वाली जीत दोहराने का लक्ष्य
हरियाणा बीजेपी प्रभारी ने बताया कि पार्टी संगठन ने तय किया है कि 2019 की तरह 2024 में भी बीजेपी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान ये दावा किया है. देब के इस बयान ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. जेजेपी एक तरफ एनडीए के गठबंधन में भी शामिल है. दूसरी तरफ वो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुटी हुई है. ऐसे में अब जेजेपी के साथ बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ती है या फिर दोनों के रास्ते अलग-अलग होंगे ये देखने वाली बात होगी.
बीजेपी प्रभारी का हुड्डा पर निशाना
वहीं बिप्लब कुमार देब ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन देने का वादा किया है. ऐसे में 6 हजार रुपए पेंशन देने के लिए 23 हजार करोड़ रुपए का बजट चाहिए. क्या इतना पैसा हुड्डा अपनी जमीन बेचकर देने वाले है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं हो पाए है. हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू क्यों नहीं की. बिप्लब देब ने कहा कि हुड्डा अब 6 हजार पेंशन देने का वादा कर रहे है और अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ 700 रुपए पेंशन बढ़ाई.
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: लुधियाना में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल के स्टाफ रूम की गिरी छत, मलबे में दबे 4 टीचर, एक की मौत