HP Election 2022: पंजाब के विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार के बाद कांग्रेस ने अब हिमाचल प्रदेश का रूख किया है. इसी के मद्देनजर अब एचपीसीसी की कोर्डिनेशन समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने इस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरूवार को कहा कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ेगी.
'बीजेपी के चार साल का शासन निराशाओं से भरा'
उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के चार साल का शासन निराशाओं से भरा रहा है. पार्टी हिमाचल में विकास करने में नाकामयाब रही है. राज्य भर में सड़कों की हालत खराब है. कौल सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल में बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है. जल शक्ति डिपार्टमेंट में घटिया किस्म के पानी के पाइप बहुत मात्रा में खरीदे गए. जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि महंगाई एक और बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.
आप दे सकती है कड़ी टक्कर
बता दें कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व बीजेपी के सामने फिलहाल छोटा दिखाई दे रहा है, क्योंकि जहां बीजेपी की प्रदेश में सरकार है तो वहीं कांग्रेस के वोट बैंक को काटने के लिए अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी ने हिमाचल में एंट्री कर ली है. हाल ही में आप नेता केजरीवाल ने कांगडा में एक बड़ी रैली की थी जिसमें केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भगवान ने यहां के लिए सब कुछ दिया लेकिन ये पार्टियां लूट ले गई हैं.