Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एच एस हंसपाल ने पाला बदल लिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस हंसपाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.


आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत सिंह मान और पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने हंसपाल का स्वागत किया. एच एस हंसपाल अपने पोते के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने हंसपाल के बेटे को टिकट नहीं दिया और इसी फैसले से वह कांग्रेस से नाराज थे. हंसपाल ने टिकट नहीं मिलने के बाद कहा था कि वह समर्थकों की राय लेकर भविष्य को लेकर फैसला करेंगे.


इस अवसर पर मान और चड्ढा ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी अगली सरकार बनाएगी. भगवंत मान ने कहा, ''दिग्गज नेताओं का साथ मिलना और आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना बताता है कि पंजाब की हवा बदल रही है. पंजाब की हवा का रूख आम आदमी पार्टी के हक में है.''


दो बार राज्यसभा सांसद रहे हंसपाल


हंसपाल ने कांग्रेस पार्टी पर विचारधारा से पीछे हटने का आरोप लगाया. हंसपाल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा से भटक गई है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के वक्त पर कांग्रेस अलग थी. पार्टी माफिया राज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.''


हंसपाल पंजाब कांग्रेस के सबसे दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं. 1965 से ही हंसपाल कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे. हंसपाल को कांग्रेस पार्टी ने दो बार राज्यसभा में भेजा.


Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं होंगे गठबंधन का चेहरा, बीजेपी ने साफ की स्थिति