Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी (HSGPC) अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह (Karamjeet Singh) के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के पांव छूते हुए नजर आ रहे हैं. पांव छूने की ये वीडियो एक मीटिंग की लग रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने  महंत करमजीत सिंह  की आलोचना शुरु कर दी है. वहीं सिख समाज और सिख जत्थेदारों ने इस पर एतराज जताते हुए विरोध जताना शुरु कर दिया है. 


वीडियो पर हो रहे विवाद को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ध्यक्ष मंहत करमजीत सिंह की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि महंत करमजीत सिंह हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवादार नहीं बीजेपी की कठपुतली हैं.



सीएम के पैर छूकर क्या संदेश देना चाहते हैं करमजीत सिंह- सुखबीर सिंह बादल


सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी और एसजीपीसी खालसा पंत की इंस्टीट्यूशन हैं. हरियाणा कमेटी को जान बूझकर एसजीपीसी तोड़कर बनाया गया ताकि अपना कंट्रोल किया जा सके. उन्होंने कहा कि अब कमेटी के अध्यक्ष के सीएम के मनोहर लाल खट्टर के पैर छूने का वीडियो सामने आया है. आखिर ऐसा करके वे क्या मैसेज देना चाहते है, ऐसे प्रमुख को तुरंत हटा देना चाहिए.


क्या है HSGPC ?


हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी की स्थापना 11 जुलाई 2014 को हुई थी, इस संगठन का गठन हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित विधेयक के बाद किया गया था. ये भारत में सिख गुरुद्वारों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार संगठनों में से एक है, इसके गठन से पहले हरियाणा के गुरुद्वारे की देखरेख आधिकारिक तौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अधीन था. वर्तमान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी का मुख्यालय कुरुक्षेत्र में स्थित है.


ये भी पढ़ें: Punjab News: कांग्रेस विधायक हरदेव लाडी पर गुंडागर्दी मामले में केस दर्ज, आप MLA की गाड़ी का किया था घेराव