(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HSSC Art & Craft Teacher Result 2021: हरियाणा में टीचर के लिए हुए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट से करें चेक
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस वेबसाइट से करें चेक.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगन (HSSC) ने आर्ट और क्राफ्ट (Art & Craft) टीचर पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hssc.gov.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षा 31 जनवरी 2021 के दिन आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से कला और शिल्प के शिक्षकों का सेलेक्शन होना था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hssc.gov.in पर.
- यहां ‘Results’ नाम की टैब तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. अब इस विंडो पर वो नोटीफिकेशन देखें जिस पर लिखा हो, ‘Final Result for the post of Art & Craft Teacher, Cat.No.22’.
- इस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिसमें पीडीएफ फाइल होगी. इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें.
- इसमें कैंडिडेट्स का रिजल्ट होगा.
- कमीशन द्वारा ये रिजल्ट मेरिट, मार्क्स और स्टूडेंट्स की श्रेणी के मुताबिक घोषित किया गया है.
- इस पीडीएफ की कॉपी निकालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.
इस बेस पर घोषित हुआ है परिणाम –
एचएसएससी ने ये परीक्षा परिणाम लिखित परीक्षा में आए अंक और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर डिक्लेयर किया है. लिखित परीक्षा 200 अंकों की थी और साक्षात्कार या वीवा वॉयस 25 अंकों का. दोनों के आधार पर परिणाम जारी हुए हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: