हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  (HSSC) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hssc.gov.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षा 30 अक्टूबर 2021 से 02 नवंबर 2021 के मध्य आयोजित की गई थी. ये लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.


अब होगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट –


इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को अब फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट 17 दिसंबर 2021 से आयोजित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो ये परीक्षा भी पास कर लेंगे उन्हें हरियाणा पुलिस विभाग में पंचकुला में पोस्टिंग दी जाएगी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hssc.gov.in पर.

  • यहां ‘Results’ नाम की टैब तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. अब इस विंडो पर वो नोटीफिकेशन देखें जिस पर लिखा हो, ‘HSSC Male Constable Exam 2021 Result’.

  • इस पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिसमें पीडीएफ फाइल होगी. इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें.

  • इसमें कैंडिडेट्स का रिजल्ट होगा.

  • इस पीडीएफ फाइल में रोल नंबर्स की सूची है. इस सूची में अपना रोल नंबर तलाशें.

  • चाहें तो इस मेरिट लिस्ट की कॉपी निकालकर अपने पास रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.

  • इस परीक्षा के माध्यम से 7298 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले साल से एंट्रेंस टेस्ट से होंगे एडमिशन, एकेडमिक काउंसिल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी 


RPSC Recruitment 2021: राजस्थान में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जान लें आवेदन फॉर्म भरने का तरीका