चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के 70 फीसदी आवेदकों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल चुकी है. वहीं 30 फीसदी अभ्यर्थियों को अभी भी अपने सेंटर की जानकारी नहीं मिली है. एचएसएससी ने एसएमएस, ईमेल और वॉट्सऐप के जरिए इसकी डिटेल जानकारी आवेदकों को दी है. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही उन्हें अपने अपने सेंटर का पता चल जाएगा. इस परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सीईटी की परीक्षा पांच और छह नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एचएसएससी ने सीईटी आवेदकों के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड करने की व्यवस्था की है. आवेदक hsscrec22.samarth.ac.in, hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एचएसएससी ने आवेदकों के सामने पेश आने वाली परेशानियों को देखते हुए टोल फ्री नंबर 18005728997 भी जारी किया है. इस पर वह सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह नंबर 6 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. शिकायत का समाधान एचएसएससी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी कराएंगे.
कितने लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
सीईटी परीक्षा के लिए 11 लाख 36 हजार 874 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दिन आवेदकों की सुविधा के लिए परिवहन की एडवांस बुकिंग सुविधा देने की तैयारी है. इसके लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है.
परीक्षा सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एक शिफ्ट में तीन लाख से कम बच्चे परीक्षा देने आएंगे. 7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की जरूरत पड़ती है तो सात नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है.
कितने बजे तक कर सकते हैं रिपोर्टिंग
पांच और छह नवंबर को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा. इस पाली की परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे है.
ये भी पढ़ें