हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एचएसएससी एसआई पुरुष परीक्षा के फाइनल नतीजें घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की एचएसएससी परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – hssc.gov.in
हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (मेल) रिक्रूटमेंट परीक्षा 2021 का परिणाम कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. मेरिट लिस्ट कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
चुने हुए कैंडिडेट्स का रोल नंबर है मेरिट लिस्ट में –
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर चुने हुए कैंडिडेट्स का रोल नंबर मेरिट लिस्ट में देखा जा सकता है. इन कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीएमटी, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया जैसे सभी चरणों को पास करने के बाद हुआ है. इन पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत, कैटेगरी 01 के लिए निकली थी.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन के अंडर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Final Result for the post of Sub Inspector (Male), Cat.No.01’.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एचएसएससी एसआई मेल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपना रोल नंबर सर्च करने के लिए Conrol + F बटन दबाएं. इतना करते ही जब अपना रोल नंबर सही जगह पर लिखेंगे तो चयनित होने पर आपका रोल नंबर बोल्ड हो जाएगा और सूची में साफ दिखने लगेगा.
- इसका प्रिंट निकालकर जरूर अपने पास रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की खूबसूरती के क्या कहना, देखें उनका बिंदास अंदाज