Haryana News: हरियाणा के इस जिले में पांच या अधिक लोग नहीं हो सकते इक्ट्ठा, दो दिन के लिए होगी पाबंदी, जानें वजह
HTET Exam 2023: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की तरफ से 2 और 3 दिसंबर को जिले में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के भी निर्देश दिए है.
![Haryana News: हरियाणा के इस जिले में पांच या अधिक लोग नहीं हो सकते इक्ट्ठा, दो दिन के लिए होगी पाबंदी, जानें वजह HTET 2023 SP Varun Singla enforced restrictions during HTET exam in Bhiwani Haryana News: हरियाणा के इस जिले में पांच या अधिक लोग नहीं हो सकते इक्ट्ठा, दो दिन के लिए होगी पाबंदी, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/cb2922b9726f2394d9ea1ee5608526381701399410425743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले में 2 और 3 दिसंबर को पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने पर रोक लगी है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आदेश जारी किए है. दरअसल, दो और तीन दिसंबर को प्रदेश में एचटेट (HTET) की परीक्षा होनी है. एचटेट परीक्षा को लेकर भिवानी जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना प्रभारियों से परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की.
एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की तरफ से थाना प्रभारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए है. पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा है कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ, पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को परीक्षा केंद्रों पर गश्त करने और पीसीआर राइडर को भी गश्त करने के निर्देश दिए है. वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है.
यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश
वहीं पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना यातायात प्रबंधक को निर्देश दिए है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए. परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के लिए एसपी के तरफ से 6 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा शहर भर में 4 नाके लगाए गए है. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए नए बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
परीक्षार्थियों को इन चीजों को ले जाने की नहीं होगी अनुमति
इसके साथ परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी व मुद्रित कागजात नहीं ले जाते सकते. वहीं एसपी ने परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वो कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बारिश के बाद गिरा पारा, येलो अलर्ट जारी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)