Punjab News: पंजाब की महिलाओं को खाड़ी देशों में भेजकर फंसाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है. महिलाओं को सैलून, ब्यूटी पार्लर, बजुर्गो की देखभाल और बुटीक आदि के काम के विज्ञापन दिखाकर फंसाया जा रहा है. पंजाब ही नहीं अन्य 11 राज्यों की महिलाओं का मस्कट में सौदा कर दिया जाता है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी अब स्टेट सिंडीकेट तोड़ने के प्रयास करने में लगी है.
‘आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं है निशाना’
एसआईटी की जांच में सामने आया है कि पंजाब में बैठे ट्रैवल एजेंटों का इंटर स्टेट नेक्सस है जिसमें राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, कोलकाता, कर्नाटक, पश्चिमी बंगाल के एजेंट जुड़े हुए है. इन सभी एजेंटों के निशाने पर आर्थिक परेशानियों को झेल रही महिलाएं होती है. जिन्हें एक सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर शिकार बना लिया जाता है.
15 महिलाओं ने दर्ज करवाए मामले
एसआईटी ने अब तक इन एजेंटों का शिकार हुई 27 महिलाओं से संपर्क साधा है. ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 15 महिलाओं ने अपने आपबीती बताते हुए मामले दर्ज करवाए है. इन पीड़ित महिलाओं की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि पंजाब के कुछ एजेंटों ने उन्हें अच्छे पैसे कमाने का लालच देकर विदेश भेज दिया वहां उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया.
एजेंटों का शिकार हुई महिलाओं का होगा सर्वे
सरकार ने अब ऐसी महिलाओं का सर्वे कराने का फैसला लिया है जो एजेंटों का शिकार हो चुकी है और किसी तरह विदेशो से बचकर आ गई है. ऐसी महिलाओं की अब सरकार के द्वारा मदद की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह को दी गई है. सर्वे के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि किस जिले की कितनी महिलाएं अभी विदेशों में फंसी हुई है. उनका पता लगाकर कानूनी सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Birthday: सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर भावुक हुईं मां, कहा- ‘हमेशा अपने आसपास महसूस करती हूं...'