Punjab News: पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा आज अपना पदभार संभालने वाले है. मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ शुक्रवार को रिटायर हो चुके है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को विजय कुमार जंजुआ को विदाई देते हुए नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा का स्वागत किया. आईएएस के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए जंजुआ ने 34 साल अपने कर्तव्य को निभाया. पंजाब की सरकार के दौरान भी उन्होंने अनेक जनहित के फैसले लिए. इसमें कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की राह बनाना आसान नहीं था. 


1993 बैच के IAS अधिकारी है अनुराग वर्मा
पंजाब के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने वाले अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है. वे पंजाब के 42वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने वाले है. इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अनुराग वर्मा मुख्य सचिव पद के साथ ही कार्मिक एवं विजिलेंस के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालने वाले है. 


जालंधर, बठिंडा, लुधियाना की डीसी रह चुके है वर्मा
पटियाला जिले के गांव चलेला में जन्मे अनुराग वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ डिग्री हासिल की थी. अनुराग वर्मा ने आईएएस परीक्षा में देशभर में 7वां स्थान पाया था. अनुराग वर्मा जालंधर, बठिंडा, और लुधियाना जिलों में डीसी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके है. उन्होंने पंजाब में राजस्व रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण की पहल की थी. इसके अलावा उन्होंने आबकारी एवं कराधान आयुक्त रहते हुए राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी, यहीं नहीं उन्होंने टैक्स भरने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर भी काम किया. ग्रामीण विकास एवं पंचायत के वित्त आयुक्त के तौर अनुराग वर्मा ने मनरेगा योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू किया. 


नई जिम्मेदारी मिलने पर बोले अनुराग वर्मा
नई जिम्मेदारी मिलने पर अनुराग वर्मा ने कहा कि वो जिम्मेदारी और मेहनत के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. साथ ही नागरिक सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Punjab: अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?