Haryana Latest News: विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी पंकज अग्रवाल (Pankaj Agarwal) को हरियाणा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. पंकज अग्रवाल 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यह नियुक्ति 4 जुलाई के एक प्रशासनिक फेरबदल के बाद हुई है जब 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था. उनमें पंकज अग्रवाल का नाम भी शामिल था.


हरियाणा सरकार ने 8 जुलाई को पंकज अग्रवाल की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''पंकज अग्रवाल (2000 बैच के अधिकारी) को हरियाणा का मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा चुनाव विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है.''


अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे पंकज अग्रवाल
हरियाणा सरकार ने चार जुलाई को 12 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया था. उस फेरबदल में, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और हरियाणा चुनाव विभाग के एसीएस अनुराग अग्रवाल को स्थानांतरित कर दिया गया था और पंकज अग्रवाल के स्थान पर सिंचाई और जल संसाधन विभाग में एसीएस रूप में तैनात किया गया था.  हालांकि तब पंकज अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी नहीं हुआ था. वह पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.


नायब सैनी सरकार ने भेजा था 3 अधिकारियों का पैनल
हरियाणा सरकार ने मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था. इनमें पंकज अग्रवाल, ए मोना श्रीनिवास और पीसी मीणा का नाम शामिल था. निर्वाचन आयोग ने पंकज अग्रवाल के नाम पर मुहर लगाई है. 


ये भी पढ़ें- Haryana: 'उन्हें अपने टिकट के लिए भी...', भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर JJP अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का निशाना