Haryana Crime News: 'मोदी की तारीफ बंद नहीं की तो अंजाम होगा बुरा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रोहतक के व्यक्ति को मिली धमकी
Rohtak News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से व्यक्ति को पत्र भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया है. पत्र में 50 लाख रुपये की मांग भी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![Haryana Crime News: 'मोदी की तारीफ बंद नहीं की तो अंजाम होगा बुरा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रोहतक के व्यक्ति को मिली धमकी 'If you don't stop praising Modi, the consequences will be bad', Rohtak man receives threat in the name of Lawrence Bishnoi gang Haryana Crime News: 'मोदी की तारीफ बंद नहीं की तो अंजाम होगा बुरा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रोहतक के व्यक्ति को मिली धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/4cacaeae10008d42d87bb0cbc2774d591677397696341449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है. रोहतक शहर के सेक्टर एक व्यक्ति को पत्र भेजकर धमकी दी गई है. पत्र में खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग बताते हुए लिखा गया है कि किसान का बेटा होकर पीएम मोदी की तारीफ करता है अंजाम अच्छा नहीं होगा. साथ ही पत्र में पत्र में 50 लाख रुपए भेजने की डिमांड भी की गई है. पत्र मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.
पत्र में की गई 50 लाख रुपए की मांग
एसपी के आदेश के बाद रोहतक शहर के सेक्टर एक निवासी दलजीत सिंह की शिकायत दर्ज की गई है. शिकायतकर्त्ता दलजीत सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वो सुबह उठकर टहलने के लिए जा रहा था इस दौरान उनकी नजर घर के गेट के पास पड़ी तो वहां एक कागज दिखाई दिया. उसने कागज को खोलकर देखा तो उसमें लिखा था किसान का बेटा होकर मोदी की तारीफ करता है, दलजीत मलिक यह सब बंद कर दे, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. शिकायतकर्त्ता ने बताया कि पत्र में यह भी लिखा हुआ था कि 50 लाख रुपए भेज देना. पत्र में नीचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग लिखा हुआ था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकायतकर्त्ता दलजीत सिंह ने बताया कि उसकी किसी गैंग या किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है. अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पत्र भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह का कहना है कि ये किसी असामाजिक तत्व की शरारत भी हो सकती है. वही आपको बता दें कि इसी महीने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आईएमटी फायरिंग में भी आया था. ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास पंजाब के फरीदकोट जेल से धमकी भरा फोन आया. उससे कारोबार में हिस्सेदारी मांगी गई है और मना करने पर उसके यूनियन कार्यालय पर फायरिंग करवा दी गई.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब हरियाणा में इन जगहों पर नहीं बजा सकते लाउड स्पीकर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)