(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Results 2021: IIT रोपड़ के प्रीतम ने UPSC में हासिल की 9वीं रैंक, गांव और परिवार में खुशी का माहौल
UPSC Results 2021: आईआईटी रोपड़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे प्रीतम जाखड़ ने UPSC परीक्षा में AIR 9 रैंक हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है.
UPSC results: आईआईटी रोपड़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे प्रीतम जाखड़ ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में AIR 9 हासिल किया है. यह उनका तीसरा प्रयास था. राजस्थान के सीकर जिले के निवासी प्रीतम आईआईटी रोपड़ से 2018 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की और वहीं पर खेल सचिव के रूप में काम भी किया. प्रीतम के पिता सुभाष चंद आर्मी में थे. कारगिल युद्ध के दौरान अपना बायां पैर खो चुके प्रीतम के पिता की देश सेवा की भावना ने उनके बेटे को बहुत प्रभावित किया. प्रीतम की दो बहनें हैं और मां सुमित्रा गृहिणी हैं.
आनंद मल्होत्रा ने हासिल किया 67वीं रैंक
सिविल सेवा परीक्षा में आनंद मल्होत्रा ने 67वां रैंक हासिल किया है. आनंद ने आईआईएम इंदौर से एमबीए किया और छह साल तक कई कम्पनियों में काम किया है. यह उनका दूसरा प्रयास था. पंचकूला के रहने वाले मल्होत्रा ने कहा मैं 2015 में प्रीलिम्स नहीं पास कर पाया था. लेकिन फिर मैंने अक्टूबर 2020 में अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और AIR 67 के साथ इस बार परीक्षा पास कर पाया.
पहले प्रयास में जैन को मिला 130वीं रैंक
जीरकपुर के अंतरिक्ष जैन ने अपने पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल की है. जैन ने बीटेक (मैकेनिकल) किया हुआ है. जैन का कहना है मैंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की है. बीटेक की डिग्री पूरी करने के बाद मुझे हैदराबाद में नौकरी मिल गई थी. हालांकि, नौकरी में एक साल पूरा करने के बाद ही मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
सिविल के लिए छोड़ी नौकरी
गौरव डोगरा ने सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए 2019 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने इस परीक्षा में 597वां रैंक हासिल किया है. भवन विद्यालय चंडीगढ़ से पढ़ाई करने वाले गौरव पिछले कुछ सालों से तैयारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स