Haryana Rain Update: हरियाणा के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के 8 जिलों में अगले चार दिन तक बारिश होने की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में जिन जिलों का जिक्र किया है उनमें चंडीगढ़ (यूटी), पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.
हरियाणा को लेकर मौसम विभाग ने 26 जुलाई को जारी की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में तीन दिन तक तेज बारिश होनी हैं जिसमें 28, 29 और 30 जुलाई को बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा पंचकुला में अगले 4 दिन 27, 28, 29 और 30 जुलाई, अंबाला और यमुनानगर में भी चार दिन 27, 28, 29 और 30 जुलाई को बारिश होने की बात कही है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 28 और 30 जुलाई को बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं करनाल, सोनीपत और पानीपत में 30 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है मतलब साफ है अगले चार दिन तक इन शहरों में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से हरियाणा के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो रही है लेकिन अब भारी होने से हरियाणा के इन जिलों में उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी. क्योंकि काफी दिनों से हरिायणा के लोग अधिक तापमान की वजह से काफी परेशान हैं.
Amritsar News: अब अमृतसर के लैब में हो सकेगी मंकीपॉक्स के सैंपल की जांच, ICMR ने दी हरी झंडी