IMD Rain Alert: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फिर बारिश की चेतावनी, इन जिलों को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर फिर से भारी बारिश होती है तो उन इलाकों में परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है जहां पहले से पानी भरा है.
Punjab-Haryana Weather Update: पिछले दिनों भारी बारिश ने मचाई तबाही अभी खत्म नहीं हुई है. भारी बारिश के बाद जहां पंजाब और हरियाणा के कई इलाके बाढ़ का शिकार हो गए हैं. वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब के फिरोजपुर, मोगा, मानसा, बरनाला और संगरूर जिले में अगले तीन घंटे में बारिश का अलर्ट है, तो वहीं हरियाणा के अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में भारी बारिश की संभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय फिर सक्रिय
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव होता दिख रहा है. जिसकी वजह से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हांलाकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये पश्चिमी विक्षोभ चंडीगढ़ कब तक पहुंचेगा. वही तापमान की अगर बात करें तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 30 से लेकर 34 डिग्री तक जा सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.
पंजाब-हरियाणा में बढ़ सकती है परेशानी
पंजाब-हरियाणा ही नहीं बल्कि हिमाचल में भी फिर बारिश के आसार बन रहे है. बारिश अगर सामान्य हुई तो सब काबू में रह सकता है लेकिन अगर बारिश तेज हुई तो सब बेकाबू हो सकता है. पंजाब के हालात और खराब हो सकते है. नदियों में जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है अगर बारिश हुई तो जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है. वहीं कई गांवों में ज्यादा पानी भरा हुआ है वहां बारिश से और पानी जमा होने से लोगों के लिए खतरा हो सकता है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ सकती है मुश्किलें
पंजाब की करीब 14 जिलों और हरियाणा के 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी और बीएसएफ के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने में जुटे है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में अगर फिर से बारिश होती है. तो बारिश की बढ़े जलस्तर की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में परेशानी आ सकती है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में एकता की दिल्ली में टूट, BJP-JJP-AAP का साथ छोड़ दर्जनों नेता बने कांग्रेसी