Weather Update Today: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मोसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. आज दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि लोगों को शीतलहर से राहत मिल गई है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है.


राजस्थान में होगी बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में गरज के साथ बारिश होगी. वहीं यहां का तापमान 12 से  22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अजमेर में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं सीकर में भी आज बारिश के आसार हैं और यहां का तापमान 10 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं चूरू में बादल छाए रहेंगे और उदयपुर में मौसम साफ रहेगा.


दिल्ली में भी पड़ेंगे छीटे


दिल्ली-एनसीआर में लोगों को शीतलहर और ठंड से राहत मिली है. लेकिन आज यहां बारिश हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है. इतना ही नहीं बारिश होने से यहां की वायु गुणवत्ता में भी सुधार होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. आमतौर पर आज यहां बादल छाए रहेंगे. वहीं यहां तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


MP के कुछ इलाकों में बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश होगी. वहीं भोपाल में तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही सुबह में कोहरा रहेगा और दिन चढ़ने के साथ-साथ आसमान साफ हो जाएगा.


लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश होगी. यहां आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. यही नहीं यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं आज यहां का तापमान 13 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं कानपुर में तापमान 12 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां भी बारिश होगी.


पंजाब में 10 डिग्री रहेगा न्यूनतम तापमान


हरियाणा के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही यहां आज न्यूनतम 10 और और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में भी बारिश हो सकती है. यहां आज का तापमान  7.1 से 18  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का  अनुमान है.


Punjab: लुधियाना में इंजीनियर का हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में सिगरेट पीने को लेकर पुलिस से की 2 घंटे तक बहस