Punjab Politics: ...तो आखिरकार राज्य में सिद्धू की इतनी राजनीतिक अहमियत क्यों है? 3 प्वांइट में समझिए पूरी बात
Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता सिद्धू पंजाब की राजनीति का एक ऐसा नाम है जो अपनी अलग ही पहचान रखता है. उनकी राजनीति में अहमियत बढ़ती जा रही है. कुछ चीजें उन्हें और नेताओं से अलग बनाती है.
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पंजाब की राजनीति का एक ऐसा नाम है जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. बीजेपी (BJP) से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले सिद्धू कांग्रेस (Congress) में भी एक दमदार पारी खेल रहे हैं.
फिलहाल सिद्धू 1988 के एक रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं. बीजेपी से किनारा कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब की राजनीति में एक बड़ी अहमियत मानी जाती है. सियासी तौर पर सिद्धू ने खुद को मजबूत बनाया हुआ. जो उन्हें और नेताओं से अलग बनाती है. इन 3 प्वांइट के जरिए समझिए उनकी राजनीतिक अहमियत..
पंजाब में जट सिखों का दबदबा
नवजोत सिंह सिद्धू जट सिख हैं. पंजाब में जट सिखों की आबादी 25 प्रतिशत है. जिस वजह से वो पंजाब की राजनीति में अहम भूमिका रखते है. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) भी जट सिख ही है. सिद्धू की युवाओं के बीच भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक मीडिया हाउस ने 2019 में पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर एक सर्वे करवाया था जिसमें शामिल तीन नामों में सिद्धू का नाम भी शामिल था. यानि सिद्धू पंजाब के लोकप्रिय नेताओं की गिनती में शामिल हैं. टॉप-2 में उनकी गिनती होती है.
करतारपुर कॉरिडोर शुरू कराने में भूमिका
पंजाब की राजनीति में सिद्धू की राजनीतिक अहमियत करतारपुर कॉरिडोर शुरू कराने की वजह से भी बढ़ी है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से सिद्धू की दोस्ती की खबर सबको है. इसी दोस्ती के जरिए सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से पंजाब में सिद्धू और ज्यादा बढ़ी है.
‘भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं’
जहां प्रदेश के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए है, नवजोत सिंह सिद्धू पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. इसी वजह से विपक्षी पार्टी चाहे बीजेपी हो या अकाली दल या फिर अन्य कोई राजनीतिक पार्टी वो सभी खिलाफ आवाज उठाते है. कांग्रेस में रहते हुए भी उन्होंने अपनी ही सरकार के कोई बात गलत नहीं तो अपनी आवाज उठाई.
यह भी पढ़ें:
Chandigarh: 'राम रहीम को हरियाणा सरकार का समर्थन इसीलिए मिल रही बेल', HC में बोली पंजाब सरकार