Punjab News: पंजाब में जी-20 सम्मेलन को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जी-20 सम्मेलन की अफवाहों को लेकर कहा कि सूत्रों पर हवा में यकीन ना करें. जो विपक्ष के लोग है वो बदनाम करने की कोशिश ना करें. बदनाम करने से पहले अपने कागज पूरे कर ले उसके बाद बदनाम करने के लिए आये. सीएम मान ने कहा जी-20 का सम्मेलन अमृतसर में ही होगा. 


सीएम भगवंत मान ने मीडिया से विनती करते हुए कहा कि वो जी-20 सम्मेलन को लेकर गलत खबर ना दिखाए. वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि बयान देने से पहले अपनी पार्टी से पहले बात कर लेनी चाहिए थी. अफवाहें फैलाने वालो से बचा करें. 


राष्ट्रपति दौरे को लेकर भी बोले सीएम
वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक दिवसीय पंजाब दौरे को लेकर सीएम मान ने कहा कि वो 9 मार्च को अमृतसर आ रही है. इस दौरान हम उन्हें श्री हरमंदिर साहिब जी, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ मंदिर के दर्शन करवाएंगे. वही राष्ट्रपति जलियांवाला बाग भी देखेगी और वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट भी दिखाई जाएगी.


कांग्रेस विधायक ट्वीट कर दी थी यह जानकारी
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया था कि अमृतसर में होने जा रहे जी-20 सम्मिट के कार्यक्रमों को केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया है. जिससे पंजाब को झटका लगा है, खैहरा ने सीएम मान पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अपना घर घर ठीक करने की जरूरत है न कि दिल्ली से आदेश लेने की. वही कांग्रेस विधायक के ट्वीट को सिरे से खारिज करते हुए  पंजाब सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया था कि जी-20 सम्मिट के कार्यक्रम अपने तय शेड्यूल पर ही अमृतसर में हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जब सोनिया के कहने पर सिद्धू ने 17 शब्दों में दे दिया था इस्तीफा, न कांग्रेस का जिक्र किया, न ही मांगी थी माफी