Gurugram News: गुरुवार को गुरुग्राम में कोविड -19 के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अबतक कुल 2 लाख 60 हजार 889 मामले सामने आ चुके हैं. शहर में गुरुवार को कोविड संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. गुड़गांव में अब 213 कोविड के मरीज हैं. इसमें 21 जनवरी को सबसे ज्यादा सक्रिय 25,306 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट बुधवार को 1.02% थी जो गुरुवार को 1.25% हो गई. जबकि इसी साल 9 से 28 जनवरी के बीच सकारात्मकता दर 20% से अधिक थी.
गुड़गांव में केवल दो मरीज अस्पताल में भर्ती
वर्तमान में कोविड के महज दो मरीज गुड़गांव में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी सभी होम आइसोलेशन में हैं. शहर और ग्रामीण इलाकों में सरकारी-प्राईवेट सेंटरों पर कुल गुरुवार को कुल 3189 जांच की गई. इस बीच इस साल अकेले 73 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है, जबकि महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक कुल 1007 मे अपनी जान गंवाई. इनमें से 682 रोगियों को अन्य दूसरी बीमारियां होने का पता चला था.
गुरुवार को शहर में 12-14 के आयु वर्ग के 905 बच्चों का टीकाकरण किया गया. अब तक, शहर ने 34,727 बच्चों को टीका लगाया जा चूका है. इस चरण में कुल लक्ष्य 85,000 टीका लगाने का लक्ष्य है. हरियाणा में इस श्रेणी में कुल 10 लाख बच्चे हैं.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाने का फैसला लिया गया है. डीडीएमए के इस फैसले पर एलजी अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटा है. हालांकि दिल्ली में भविष्य में किसी भी परिदृश्य को देखते हुए कोविड संक्रमण के बचाव और कोरोना से निपटने के लिए सभी एजेंसियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में गर्मी ने तोड़ा पिछले 23 सालों का रिकॉर्ड, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?