Haryana News:  हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है. विज ने सोमवार को कहा कि किसी आंदोलन या अन्य लंबे कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर खाना (भोजन) उपलब्ध कराया जाएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अनिल विज ने विभाग के मुख्य सचिव को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.


खाना खाने के लिए ड्यूटी छोड़कर नहीं जा पाते पुलिसकर्मी
अनिल विज ने कहा, अक्सर यह देखा गया है कि किसी भी आंदोलन या अन्य कार्यक्रमों के दौरान लंबे समय तक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एवं अधिकारी खाना खाने के लिए ड्यूटी छोड़कर नहीं जा पाते, जिस कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


मुख्य सचिव को आवश्य कार्यवाही के निर्देश जारी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बारे में बताया कि उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किये हैं कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को  विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए और इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाए. पुलिसकर्मियों को लेकर सरकार द्वारा उठाए गया यह कतम काफी महत्वूर्ण माना जा सकता है. इससे पुलिसकर्मियों की कार्यकुसलता में वृद्धि होगी.


आरोपी को थाने में बैठाकर पिलाई जाए, दो पुलिकर्मी सस्पेंड
एक दिन पहले अनिल विज ने आरोपी को थाने में बैठाकर चाय पिलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. मामला हरियाणा के कैथल जिले से सामने आया था जहां पुलिसकर्मी एक महिला से 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को थाने में बैठाकर चाय पिलाते दिखे थे. पुलिसवाले पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे इसके बाद पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर अनिल विज के पास पहुंची और उन्हें  आरोपी को थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा चाय परोसने का वीडियो दिखाया. इसके बाद गृह मंत्री ने तत्काल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.


यह भी पढ़ें:


Haryana Weather News: हरियाणा के इस शहर में शिमला से भी ज्यादा ठंड, तापमान में गिरावट की वजह आई सामने