Punjab Farmer Protest: पंजाब में किसानों का बढ़ता आक्रोश, लुधियाना में तीसरे दिन भी धरना जारी, अब ट्रेन रोकने की दी धमकी
Farmer Protest In Punjab: पंजाब में गन्ना का रेट बढ़वाने को लेकर किसानों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है. जिसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
Punjab News: पंजाब में गन्ने का रेट बढ़ावाने को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे आज तीसरे दिन भी बंद है. लुधियाना की तरफ जाने वाले पीएपी चौक के पास धन्नोवाली फाटक के पास किसान धरना लगाकर बैठे है. किसानों की तरफ से अब धन्नोवाली फाटक पर ट्रेनें रोके जाने का एलान किया जा रहा है. इसके अलावा जालंधर में पुलिस की सख्ती देख किसानों ने हाईवे से सटे सर्विस लेन के ट्रैफिक को खोल दिया है.
इसके अलावा किसानों को रेलवे फाटक पर धरना देने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स के साथ-साथ कमांडोज की भी तैनाती की गई है. किसानों को खदड़ने के लिए वाटर कैनन भी वहां लाए गए है.
किसान बोले- मांगे पूरी ना होने तक धरना रहेगा जारी
आपको बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में बुधवार को किसानों की बैठक होनी थी लेकिन वो हो नहीं सकी. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार गन्ने का रेट नहीं बढ़ाती तब तक धरना जारी रहने वाला है. किसानों का कहना है कि वो 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करने वाले है.
सीएम मान ने कल किया था ट्वीट
आपको बता दें कि किसानों के धरने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि किसान यूनियनों से मेरा अनुरोध है कि हर बात के लिए सड़कें बंद करके आम लोगों को अपने खिलाफ न करें. सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का कार्यालय और मेरा कार्यालय घर पर ही है. सड़कें नहीं, अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपको धरना देने के लिए लोग नहीं मिलेंगे. लोगों की भावनाओं को समझें. वहीं सीएम मान के ट्वीट को लेकर किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से कहा गया था कि मंत्रियों के घरों और ऑफिसों के बाहर धरने दिए जाए, हाईवे पर नहीं. किसानों ने कहा कि हमने मंत्रियों के घरों के बाहर धरने लगाए लेकिन कुछ हाथ नहीं आया तो हमें हाईवे जाम करने पर मजबूर होना पड़ा.
यह भी पढ़े़ं: Punjab News: NIA के एक्शन से डरा आतंकी पन्नू, बोला- ‘मैंने एयर इंडिया के प्लेन को उड़ाने की धमकी नहीं दी थी बल्कि...'