Mohali News: एकदिवसीय सीरिज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कर रही है. कल यानी शुक्रवार को पंजाब के मोहाली (Mohali) में भारत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS Match) पहला मैच खेलेगी. इसको लेकर मोहाली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रोपड़ के आईजी को सुरक्षा का प्रभार दिया गया है जबकि एसएसपी स्तर के दो अधिकारियों को भी तैनात किया गया है जो स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. 


मोहाली के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने कहा, ''पंजाब और पंजाब के लोगों के लिए य़ह महत्वपूर्ण मैच है. इसके लिए चार लेयर की सुरक्षा-व्यवस्था की है. आईजी रोपड़ इसके ओवर ऑल इंचार्ज बनाए गए हैं. दो एसएसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है. एक अधिकारी मैच और स्टेडियम की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे और दूसरे अधिकारी बाहर शहर की जिम्मेदारी देखेंगे.''


मैच में तैनात रहेंगे 3000 जवान
एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने आगे बताया, ''पूरे क्रिकेट मैच के दौरान तीन हजार मैन पावर यूज किया गया है. इसके अलावा दंगा रोधी 15 टीमें लगाई गई हैं. दर्शक की सुरक्षा और सुविधा के लिए 8 पार्किंग स्लाट बनाए गए हैं. हमने पीसीए से अनुरोध किया है कि दर्शकों की सुविधा के लिए प्लेकार्ड और बोर्ड लगाए जाएं ताकि उन्हें स्टेडियम में एंट्री में असुविधा न हो. आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.''



प्रदर्शनकारियों से ऐसे निपटेगी पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अर्पित शुक्ला ने आगे बताया कि हमारी पुलिस फोर्स सुबह से लेकर रात तक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि मैच शांति से संपन्न हों. अधिकारी ने  आगे कहा, ''मैंने अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ हो पाएं. वहीं, अगर कोई प्रदर्शन के लिए आता है तो उनको रोकने और उनसे बात करने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किया गया है.''


ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है'