लुधियाना: पंजाब (Punjab) सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम (Guru nanak Stadium Ludhiana) में आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुबह करीब नौ बजे ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने पहली बार ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक खुली जीप पर बैठकर पंजाब पुलिस की टुकड़ियों की परेड देखी. इसमें एनसीसी की लड़कियां. स्काउट-गाइड भी शामिल थे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.


भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से क्या कहा


इस अवसर पर पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सेनानियों को याद किया. भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव और अशफाकउल्ला खान को याद किया. उन्होंने इस अवसर पर लड़कियों की शिक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अगर आजादी सबके पास पहुंची होती तो पुलिस थाने में सरकारी दफ्तरों में लोगों के काम बिना रिश्वत के होते. उन्होंने कहा कि अगर आजादी सबके पास पहुंची होती तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी बड़े अधिकारी बनते. उन्होंने कहा कि आजादी का फायदा कुछ रसूखदार लोगों ने ही उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का शहादत दिवस पर इसरू में आोयिजत होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. 


सीएम भगवंत मान कब पहुंचे थे लुधियना


सीएम भगवंत मान स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को ही लुधियाना पहुंच गए थे.कार्यक्रम को देखते हुए पूरे लुधियाना शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम की सुरक्षा के चार लेयर के इंतजाम किए गए थे. 


पंजाब सरकार का आम आदमी क्लिनिक


पंजाब सरकार स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी क्लिनिक की शुरूआत कर सकती है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने शुक्रवार को कहा था कि पहले चरण में प्रस्तावित 75 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है.उन्होंने कहा था, ''आम जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम है.''


यह भी पढ़ें


Punjab Corona Advisory: पंजाब में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी


Punjab Anganwadi: पंजाब सरकार आंगनवाड़ी में 6 हजार पदों पर निकालेगी नौकरियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन