CM मान बोले, 'नशीले पदार्थों के खात्मे के लिए हमारी सरकार ने शुरू की सख्त कार्रवाई'
Independence Day 2024 Celebration: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पर्यावरण प्रदूषण रोकने का आह्वान किया है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि राज्य को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा.
Independence Day 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (15 अगस्त) को लोगों से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए एक मुहिम शुरू करने का आह्वान किया. सीएम मान ने कहा, “हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक जन आंदोलन शुरू करना होगा ताकि इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाया जा सके.”
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने भाषण में कहा कि राज्य सरकार इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और पंजाब जल्द ही एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त राज्य बन जाएगा. CM मान ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के अपार योगदान को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों ने स्वतंत्रता के बाद के युग में भी देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाई है.
ਅੱਜ ਦੇਸ਼ ਦੇ 78ਵੇਂ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਰੱਖੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਸਮਾਗਮ 'ਚ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ... ਦੇਸ਼ ਦਾ ਕੌਮੀ ਝੰਡਾ ਤਿਰੰਗਾ ਲਹਿਰਾਇਆ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 15, 2024
ਦੇਸ਼ ਨੂੰ ਆਜ਼ਾਦ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਸਾਡੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੇ ਦਿੱਤੀਆਂ ਹਨ... ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਨੁਕਸਾਨ ਵੀ ਸਾਡੇ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਹੀ ਝੱਲਿਆ ਹੈ... ਸਾਡੇ ਲਈ ਆਜ਼ਾਦੀ ਬਹੁਤ ਮਾਇਨੇ ਰੱਖਦੀ… pic.twitter.com/x7T4kLYYmS
उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती और दृढ़ निश्चयी किसानों ने हरित क्रांति के युग की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे देश खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मान के हवाले से कहा गया कि पंजाब के किसानों को पानी और उपजाऊ मिट्टी के मामले में राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन करके इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की कर सकता है जब पंजाब समृद्ध होगा और विकास के रास्ते पर चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकना इन दिनों एक गंभीर चुनौती है और सभी पंजाब वासियों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. मान ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें राज्य के पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर राज्य के प्राचीन गौरव को बहाल करने के लिए गुरबाणी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खात्मे की नीति अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढें: सभी मेडिकल कॉलेज में पुलिस पोस्ट, CCTV की 24 घंटे मॉनिटरिंग, हरियाणा सरकार की एडवाइजरी