78th Independence Day: गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गयी है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय की तरफ से पदकों का ऐलान किया गया. सूची में हरियाणा के 11 अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का भी नाम शामिल है.
आईपीएस विकास कुमार अरोड़ा राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित होने पर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि खबर सुनकर मुझे बेहद खुशी हुई. उन्होंने कहा, "पुलिस सेवा में मैं हमेशा अपने कर्तव्य और उद्देश्य का ध्यान रखता हूं."
बता दें कि विकास कुमार अरोड़ा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले साल अगस्त में विकास कुमार अरोड़ा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर बनाये गये थे. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्ति से पहले विकास कुमार अरोड़ा हरियाणा के कई जिलों में दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. विकास कुमार अरोड़ा फरीदाबाद के भी पुलिस कमिश्नर रहे हैं. 2010 से 2011 के बीच उन्होंने गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) की भी जिम्मेदारी संभाली है.
राष्ट्रपति पदक पाने वालों की जारी हुई लिस्ट
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के तौर पर आईपीएस विकास कुमार अरोड़ा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी मामलों पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभाई थी. फरीदाबाद पुलिस ने सितंबर 2021 से पिछले साल अगस्त के बीच देशभर से सैकड़ों लोगों को ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था. विकास कुमार अरोड़ा ने 2020 से 2021 तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) साउथ रेंज (रेवाड़ी) के पद पर भी काम किया है.
गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार हरियाणा से पुलिस सेवा का राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए अन्य लोगों में आईपीएस दीपक सहारन, कमल दीप गोयल, सुरिंदर सिंह भोरिया, विजय प्रताप, दीपक, डीएसपी संदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, ओम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर राम निवास, संतोष और एएसआई महेंद्र सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Gurugram: बिल्डर्स के धोखे का लोग हुए थे शिकार, अब 78 खरीदारों को ED वापस लौटाएगी फ्लैट