Punjab: पंजाब में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के बीच पड़ी दरार कम होती नहीं दिख रही है. पंजाब कांग्रेस (Congress) के नेताओं की ओर से लगातार इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ राज्य में गठबंधन का विरोध किया जा रहा है. पंजाब कांग्रेस के नेता किसी भी सूरत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में आप के साथ पंजाब में गठबंधन नहीं चाहते. इसको लेकर लगातार आलकमान से भी कई बार पंजाब कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग हो चुकी है. इसी बीच अब पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता परगट सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.


परगट सिंह ने कहा है, "कांग्रेस को किसी भी कीमत पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करना चाहिए." इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी खुलकर कह चुके हैं कि वो पंजाब में आप के साथ गठबंधन किसी सूरत में नहीं करना चाहते.


राजा वडिंग भी आई प्रतिक्रिया


मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. इसके बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि गठबंधन हो रहा या नहीं. लेकिन, पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी तक केवल ये बताया गया है कि पंजाब में 13 की सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भा कहा था कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी.


गठबंधन की बात पर सहज दिखे थे सिद्धू


इसके अलावा दो दिन पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की भी I.N.D.I.A अलायंस में पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई थी. उन्होंने कहा था कि वो हाईकमान के आदेशों पर बतौर सिपाही गठजोड़ के लिए काम करेंगे. 


यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का निशाना, बोले- ‘अहंकारी कांग्रेस अपने सहयोगियों...’