Loktantra Bachao Rally In Delhil: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली की. रहा है. इस महारैली में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.


भगवंत मान ने दावा किया कि बीजेपी देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल को तो ये गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे. अभी जुमला बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है. काले धन के बारे में सोचता हूं तो स्याही सूख जाती है. इन भ्रष्टाचारियों से कह दो जितना मर्जी पैसा इकट्ठा कर लो लेकिन कफन में जेब नहीं होती." 


इंडिया गठबंधन की रैली में ये नेता हुए शामिल
इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव शामिल हुए. 


इनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए है.