INDIA Bloc Rally: इंडिया गठबंधन की महारैली से पहले बोले पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह, 'भ्रष्ट लोग BJP में शामिल हो रहे हैं और..'
Loktantra Bachao Rally In Delhi: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि तानाशाही को खत्म करने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन महारैली कर रहा है.
![INDIA Bloc Rally: इंडिया गठबंधन की महारैली से पहले बोले पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह, 'भ्रष्ट लोग BJP में शामिल हो रहे हैं और..' INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally Punjab Health Minister Dr. Balbir Singh on Rally targert BJP INDIA Bloc Rally: इंडिया गठबंधन की महारैली से पहले बोले पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह, 'भ्रष्ट लोग BJP में शामिल हो रहे हैं और..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d09deaf37cf1d3b9e7e4ae788dd484581711857002775743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loktantra Bachao Rally In Delhi: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन की रैली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन दिल्ली में एक महारैली कर रहा है. जिसको लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हम तानाशाही को खत्म करना चाहते हैं और लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन की महारैली में सभी बड़े नेता पहुंचेंगे वे आगे की रणनीति बताएंगे.
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि 140 करोड़ भारतीय इसका (अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी) विरोध कर रहे हैं. भ्रष्ट लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोगों को जेल भेजा जा रहा है.
‘केजरीवाल मूवमेंट देश का इतिहास बदल देगा’
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने रामलीला मैदान में शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए रैली की जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से ही आम आदमी पार्टी की शुरूआत की. जिसने देश को विकास का एक नया मॉडल दिया. जो सेहत, शिक्षा और रोजगार पर आधारित है. उन्होंने कहा कि रैली इतनी बड़ी होगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. इस रैली के बाद तानाशाही खत्म होगी और लोकतंत्र की बहाली होगी.
पंजाब के लोगों में बहुत ज्यादा जोश है वहां के लोग क्रांतिकारी लोग है. चाहे वो क्रिटिकल आजादी की बात, चाहे अब भष्ट्राचार से आजादी की बात हो, तानाशाही से आजादी की है. एमरजेंसी के समय भी सबसे ज्यादा योगदान पंजाब का था और इस केजरीवाल मूवमेंट में भी है. केजरीवाल मूवमेंट देश का इतिहास बदल देगा.
शिक्षा मंत्री की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश में तानाशाही फैला रही है. अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. सभी पार्टियां इंडिया अलायंस के लोग बीजेपी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हो रहे हैं.
इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रैली में होंगे शामिल
दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही रैली में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना यूटीबी नेता उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और आरजेड़ी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)