India Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अकाली दल ने जताई चिंता, बिक्रम सिंह मजीठिया ने केंद्र सरकार से की ये मांग
India Canada News: भारत और कनाडा के बीच तनाव अभी कम नहीं हुआ है. भारत सरकार ने कनाडा के वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है, जिसको लेकर अकाली दल ने चिंता जताई है.
![India Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अकाली दल ने जताई चिंता, बिक्रम सिंह मजीठिया ने केंद्र सरकार से की ये मांग India Canada tension on visa suspension Bikram Singh Majithia demands central government to review decision India Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अकाली दल ने जताई चिंता, बिक्रम सिंह मजीठिया ने केंद्र सरकार से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/f96f1548059db7a8e5688001e84369a41695347154372743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने गुरुवार को केंद्र सरकार से कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने के अपने फैसले की समीक्षा करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह फैसला कनाडा में रह रहे पंजाबियों के परिवारों के लिए बड़ा झटका होगा. भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं अगले नोटिस तक स्थगित कर दीं.
जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में आए तनावों के बीच यह कदम उठाया गया है.
भारत सरकार से निर्णय की समीक्षा करने का आग्रह
शिरोमणि अकाली दल के नेता मजीठिया ने कहा कि कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करने का केंद्र सरकार का फैसला कनाडा में बसे लाखों पंजाबियों के लिए एक बड़ा झटका है. वे कभी-कभी सामाजिक अवसरों पर दुख या खुशी की घड़ी में अपने परिवारों से मिलने के लिए भारत विशेषकर पंजाब आते हैं. साथ ही इस फैसले से उन्हें आर्थिक, भावनात्मक और सामाजिक नुकसान भी हो सकता है.
मजीठिया ने कहा कि मैं भारत सरकार से अपने निर्णय की समीक्षा करने का आग्रह करता हूं क्योंकि कुछ व्यक्तियों के कारण लोगों से लोगों के बीच संपर्क प्रभावित नहीं होना चाहिए. मजीठिया ने कहा कि बहुत से लोग ऐसे है जो भारत के शहरों में इलाज करवाने के लिए आते है ऐसे में उनका इलाज कैसे संभव हो पाएगा.
बादल ने शाह से की मुलाकात
आपको बता दें कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं बादल ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत में कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाओं के अनिश्चितकालीन निलंबन को लेकर गहरी चिंता है. क्योंकि एक बहुत बड़ी संख्या में पंजाब के लोग कनाडा में रहते है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में आज फिर होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए मौसम का पूरा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)