Haryana News: जी20 सम्मेलन से पहले बीजेपी सरकार के एक फैसले से विपक्षी पार्टियां नाराज हो गई है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए डिनर रखा गया है. इसके निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता बीजेपी को घेरने में लगे है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की प्रतिक्रिया आई है.
मनों पर लिखा नाम थोड़े मिट जाएगा?
किरण चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- बीते 9 सालों में न जाने कितने शहरों के नाम बदले, जगहों के नाम बदले, योजनाओं ने नाम बदले। 2016 में नोट भी बदल दिए. कुछ हुआ? आम आदमी की जिंदगी में कुछ बेहतर हुआ? अब "INDIA" को "भारत" करने का हवाई मनसूबा पाल लिया। मनों पर लिखा नाम थोड़े मिट जाएगा? देश का नाम भावनाओं से जुड़ा है. भारत और INDIA दोनों ही नामों को लेकर 141 करोड़ देशवासियों के हृदय में एक समान देशभक्ति और गर्व की भावना है. केंद्र सरकार की असल मुद्दों पर चुप्पी और महत्वहीन चीजों पर मनमानी चल रही है.
‘कृत्य अकारण तो बिलकुल नहीं है’
वहीं हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये आपका डर है या फिर INDIA के प्रति नफरत. दो में से एक कारण तो निश्चित ही है या फिर दोनों कारण हो सकते हैं लेकिन यह कृत्य अकारण तो बिलकुल नहीं है. लेकिन एक बात याद रखिए, 141 करोड़ देशवासी एक स्वर में कहेंगे "I LOVE MY INDIA"
India vs Bharat पर आप की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा आम आदमी पार्टी के मुखिया सुशील गुप्ता की भी India vs Bharat को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि Modi Govt is rattled by #INDIA alliance. कल को INDIA Alliance अपना नाम बदलकर BHARAT कर ले, तो क्या ये देश का नाम फिर BHARAT से बदल देंगे? ये तो देश के साथ गद्दारी है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: Punjab में टूट जाएगा I.N.D.I.A गठबंधन? AAP और Congress के सवाल पर राजा वड़िंग ने की बड़ी बात