एक्सप्लोरर
Advertisement
Attari-Wagah Border पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान के झंडे से 18 फीट ज्यादा होगी हाईट
वर्तमान में अटारी बॉर्डर पर लहराने वाले तिरंगी की ऊंचाई पाकिस्तान के झंडे से 40 फीट कम है. अब तिरंगे की ऊंचाई को 360 से बढ़ाकर 418 फीट किया जाएगा. जिसके बाद ये पाकिस्तान के झंडे से ऊंचा हो जाएगा.
अमृतसर: अटारी बॉर्डर (Attari-Wagah Border) घूमने आने वाले लोगों का रोमांच दौगुना होने वाला है. यहां पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा (India's tallest Tricolor Flag) फहराने की कवायद तेज हो गई है. नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मंजूरी मिलने के बाद तिरंगे की लंबाई को 360 फीट से बढ़ाकर 418 फीट किया जा रहा है. जल्द ही ये काम पूरा हो जाएगा.
पाकिस्तान के झंडे से ऊंचा होगा तिरंगा
वर्तमान समय में अटारी बॉर्डर पर लहराने वाले भारत के तिरंगे झंडे की ऊंचाई 360 फीट है जिसे 2017 में वहां स्थापित किया गया था. जबकि वाघा चेक पोस्ट के सामने लगे पाकिस्तान के झंडे की ऊंचाई 400 फीट है. यानी वर्तमान समय में इंडिया के झंडे से पाकिस्तान का झंडा ऊंचा है. हालांकि जल्द ही तिरंगे की ऊंचाई को 360 फीट से बढ़ाकर 418 फीट कर दिया जाएगा, जिसके बाद पाकिस्तान का झंडा तिरंगे से छोटा होगा.
आने वाले गणतंत्र दिवस तक पूरा हो जाएगा काम
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ज्वाइंट चेक पोस्ट (JCP) अटारी पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारियों शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है कि आने वाले गणतंत्र दिवस पर ये गगनचुंबी ध्वज फहराया जाएगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि तिरंगे की ऊंचाई बढ़ने के बाद पाकिस्तान भी अपने राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई को बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें:- UKPSC Exam Calendar 2023: जनवरी में इस दिन होगी पटवारी-लेखपाल की परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
तेज हवा के चलते 3 बार फट गया था तिरंगा
बताते चलें कि अटारी पर एनएचएआई ने 2017 में 360 फीट ऊंचा, 120 लंबा व 80 फीट चौड़ा तिरंगा फहराया था जो 3 बार तेज हवा के कारण फट गया था. जिसके बाद इसे ठीक करके वापस फहराया गया था. इस पर काफी विवाद भी हुआ था. इसी दौरान पाकिस्तान ने चीन की मदद लेते हुए अपने झंडे को तिरंगे से 40 फीट ऊंचा कर लिया था. तभी से इंडिया तिरंगे को पाकिस्तान के झंडे से ऊंचा करने की कवायद में लगा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion