Punjab News: भारत द्वारा अब पाकिस्तान में जाने वाले पानी को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है. भारत अब पाकिस्तान में जा रहे पानी को पूरी तरह से बंद करने वाला है. इस पानी को रोकने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पाकिस्तान में जा रहे पानी को बचाकर अब भारत में ना सिर्फ जमीन की सिंचाई की जाएगी बल्कि उससे बिजली भी पैदा की जाएगी. पंजाब के ड्रेनेज विभाग द्वारा बनाई गई इस प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट को अब आयोग से भी मंजूरी मिल गई है.
बारिश में 3-4 लाख क्यूसिक पानी रोज जाता है पाकिस्तान
जल आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 2 साल के पानी के माप की अगर बात की जाए तो सामान्य सीजन में करीब 20 हजार क्यूसिक पानी और बारिश के समय लगभग 3 से 4 लाख क्यूसिक पानी रोजाना पाकिस्तान की तरफ जाता है. इसे रोकने के लिए अब रावी पर रणजीत सागर बांध बना और शाहपुरकंडी बैराज बांध का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जहां पूरा पानी रोक लिया जाएगा.
एक ब्रिज का भी होगा निर्माण
इस बांध से करीब 200 मीटर की दूरी पर पाकिस्तान की ओर एक 100 करोड रुपए की लागते से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ब्रिज बनाएगा, जो ना सिर्फ मम्मू चकरंगा, लसियान, कजले चुंबर, भरियाल समेत अन्य गांवों को देश से जोड़ेगा बल्कि सेना को भी बॉर्डर पर पहुंचने में मदद मिलेगी.
बनाया जाएगा रबर बांध
यहां उत्तर भारत का पहला स्वदेशी तकनीक का रबर बांध बनाया जाएगा. बताया जाता है कि रबर बांध में स्पिलवे नहीं होता ये कंक्रीट की नींव पर बनाया जाता है. इस रबर ब्लैडर में हवा-पानी या दोनों के मिक्सचर भरे जाते हैं. इसकी लंबाई और ऊंचाई को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. यहीं नहीं लचीला होने की वजह से भूकंप का भी इसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में चुनाव से पहले BJP, JJP, INLD और AAP को लगा झटका, कांग्रेस ने कर दिया खेल