Punjab: भारत सरकार की बड़ी पहल, अफगानिस्तान में रह रहे 10 हिंदुओं और सिखों के लिए जारी किया वीजा
भारत सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए अफगानिस्तान में रह रहे 10 हिंदुओं और सिखों को वीजा जारी किया है. अब वीजा मिलने के बाद भारत सरकार ने उन्हें अफगानिस्तान भेज दिया है.
Punjab News: भारत सरकार ने अफगानिस्तान में रह रहे 10 हिंदुओं और सिखों के लिए वीजा जारी किया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद वहां वर्तमान में केवल 10 अफगान हिंदू और सिख रह रहे हैं. उन्हें 13 से 14 महीने के बाद वीजा जारी किया गया है. राजधानी काबुल से 150 किमी दूर गजनी में रहने वाले परिवार का कहना है कि फिलहाल कंधार के 3 सिख और 7 हिंदू सिख काबुल में रह रहे हैं. वहीं अब वीजा मिलने के बाद भारत सरकार ने उन्हें अफगानिस्तान भेज दिया है.
अफगानिस्तान शरणार्थियों से मिले विदेश मंत्री
आपको बता दें कि दिल्ली के जनकपुरी में गुरु अर्जुन देव सिंह गुरुद्वारे में गुरुवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों के बीच से जान बचाकर भारत आए अफगानिस्तान शरणार्थियों से मुलाकात की थी. इस दौरान शरणार्थियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि तालिबान में सिख व हिंदू समुदाय के लोगों पर बेहद अत्याचार किए गए. इन शरणार्थियों ने मांग थी कि इन्हें भारत में रोजगार और रहने की व्यवस्था की जाए. साथ ही भारतीय नागरिकता दी जाए. 25 शरणार्थियों के परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार की ओर से दी जा रही मदद के लिए धन्यवाद किया.
शरणार्थियों ने रिर्टनिंग वीजा की थी मांग
शरणार्थियों ने विदेश मंत्री जयशंकर से अपील की थी कि पवित्र मंदिर व गुरुद्वारों को भी भारत सरकार द्वारा बचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्हें रिर्टनिंग वीजा की भी सुविधा दी जानी चाहिए. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिखों के हितों की रक्षा का आश्वासन देकर कहा कि मोदी सरकार सिखों की हितैषी है. सीएए के विरोध की राजनीति करने वालों को आईना दिखाते हुए कहा कि उन लोगों को भी अफगानिस्तान के सिखों से मिलना चाहिए. इन्हें नागरिकता दिया जाना राजनीति नहीं मानवता का मामला है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'शेर' के बाद 'शायरी' पर आ रुकी पंजाब की सियासत! अब सिद्धू बोले- 'क्या हुआ तेरा वादा-वो कसम वो इरादा'