Punjab News:  पंजाब पुलिस का देश के गृह मंत्रालय में सम्मान बढ़ा है देश के गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब पुलिस के काम की तारीफ की है. जी, हां भले ही पुलिस अपने कई ऐसे कारनामों के चलते चर्चा में रहती है जिसमें पुलिस का मान सम्मान गिरता है. लेकिन इस बार पंजाब पुलिस ने अपने राज्य का नाम ऊंचा किया है. हम बात करते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री के होम डिस्टिक संगरूर के 2022 के लिए देश के गृह मंत्रालय की ओर से करवाए गए सर्वे में देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों में शामिल किया है. 


टॉप-10 में शामिल हुआ मूनक पुलिस स्टेशन
संगरूर जिले के मूनक पुलिस स्टेशन को इस लिस्ट में शामिल किया गया है ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ है पिछले 3 सालों से लगातार संगरूर पुलिस का सम्मान बढ़ा है. 2019 में टॉप टेन पुलिस स्टेशनों में संगरूर के सुनाम पुलिस स्टेशन को चुना गया था और 2021 में संगरूर के ही छाजली पुलिस स्टेशन को चुना गया था और इस बार संगरूर के मूनक पुलिस स्टेशन को. संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने देश के गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए सर्टिफिकेट को दिखाते हुए कहा कि जे पंजाब पुलिस के लिए गर्व की बात है कि उनके पुलिस स्टेशनों को देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों में जगह मिल रही है.


हर साल होता है सर्वे
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि देश के गृह मंत्रालय की ओर से हर साल थर्ड पार्टी से एक सर्वे करवाया जाता है. वह अपने आप गुप्त तरीके से जो सर्वे करते हैं जिसमें जो सबसे अच्छे पुलिस स्टेशन होते हैं, जहां पर लोगों को सुविधाएं अच्छी दी जाती हैं लोगों की बात अच्छे से सुनी जाती है. लोगों की शिकायतों का निपटारा समय पर किया जाता है और उन पुलिस स्टेशनों की आम लोगों के साथ पब्लिक डीलिंग कैसी है. ऐसी कई बातों को ध्यान में रखा जाता है जो इन पर खरा उतरता है उनको ही टॉप टेन में चुना जाता है.


इसलिए चुना गया मूनक पुलिस स्टेशन
एसएसपी ने कहा कि अगर संगरूर के मूनक पुलिस स्टेशन की बात की जाए तो उसको भी लोगों के साथ अच्छे व्यवहार अच्छी पब्लिक डीलिंग और वहां की गई शिकायतों को 24 घंटे में ही निपटाने पासपोर्ट इंक्वायरी को समय पर पूरा करने, पुलिस स्टेशन को बाहर और अंदर से साफ सुथरा रखने, लोगों के बैठने के लिए अच्छा प्रबंध करने, पीने के लिए हर समय पानी का प्रबंध और ऐसे कई और चीजें हैं. जिसको लेकर हमारे जिले का जो पुलिस टॉप टेन में जगह ली है और उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि इस बार हुआ है 2019 से लगातार संगरूर डिस्टिक के पुलिस स्टेशन इस लिस्ट में शामिल होते हैं और हमें इस पर गर्व है हमें खुशी होती है. 


स्थानीय लोगों का क्या कहना है? 
वहीं दूसरी ओर मूनक के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें बहुत खुशी है कि हमारा पुलिस स्टेशन देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में शामिल हुआ है और यहां के सभी पुलिस अधिकारी लोगों के साथ अच्छे तरीके से पेश आते हैं और हर किसी की बात सुनी जाती है और उसका निपटारा भी मिल बैठकर करवाया जाता है और हमारे इलाके का नाम पूरे देश में गया है. इसलिए हमें बहुत खुशी है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: रेप के आरोपी डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल खत्म, अब किसी भी वक्त करना होगा सरेंडर